प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की सभी लाइटें बंद करेंगे और चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की सभी लाइटें बंद करेंगे और  चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।


Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
सूत्रों के मुताबिक घाट के कर्मचारी का कहना था कि इस महिला का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक दहन से होना चाहिए। वह ये भी बता रहे थे कि शव के साथ जो डॉक्टर आए हैं, उनका भी यही कहना है कि किसी और तरीके से महिला का अंतिम संस्कार नहीं हो सकता। इस तरीके का संस्कार(इलेक्ट्रिक दहन) लोधी रोड श्मशान घाट पर होता है।